अब 23 मई से कुछ चुनिंदा मार्गो पर राजस्थान रोडवेज का संचालन शुरू हो सकेगा। जिसके लिए RSRTC की वेबसाइट , मोबाइल एप व ई मित्र के जरिये ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। रेड जोन वाले क्षेत्र में बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। रास्ते मे रेड जोन क्षेत्र आने पर ये बसे रेड जोन क्षेत्र में बाईपास से निकलेगी।
रोडवेज बस में कोई यात्री गुटका, बीड़ी, सिगरेट व पान का उपयोग नही कर सकेगा और न ही थूकेगा।