जिला स्तर पर 33 महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के बाद अब प्रदेश के 167 ब्लॉक में भी महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे । इसके लिये पूर्व में ही सरकार को प्रस्ताव भेज दिए गए थे। इसके लिए ज्यादातर ब्लॉक में ब्लॉक स्तर पर वर्तमान में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को ही महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रमोन्नत किया जाएगा । प्रदेश के करीब 134 ब्लॉक में पहले से ही इंग्लिश मीडियम के मॉडल स्कूल संचालित है।